पेपर लीक मामले में पंतनगर विवि का रिटायर्ड अफसर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ।यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में पंतनगर विवि के पूर्व एईओ (असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गिरफ्तार किया गया है। मामले में यह अब तक 23वीं गिरफ्तारी है। आरोपी लखनऊ की प्रेस से जुड़ा था और परीक्षा के प्रशन पत्र हल्द्वानी एवं आसपास के अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए थे। उसे 80 लाख रुपये मिले थे।। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में रहने वाले पूर्व एईओ दिनेश चंद्र जोशी को एसटीएफ ने गहन पूछताछ और साक्ष्यों एवं इलेक्ट्रोनिक सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी साल 2006 से 2016 तक विवि की परीक्षा सेल में कार्यरत रहा। पूर्व अफसर की गिरफ्तारी के बाद अहम सबूत एसटीएफ के हाथ लगे हैं। जल्द ही इसमें और खुलासा एवं गिरफ्तारी हो सकती है।

विवि में ही हुआ प्रेस से संपर्क
विवि के परीक्षा एवं प्रिंटिंग कार्य के लिए लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगों से जुड़ा था। जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न-पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त किए। उसने पेपर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए। जिसकी एवज में 90लाख रूपए मिले थे ।

रुपए मिले थे

You cannot copy content of this page