चमोली में लगातार वारिश से ऋषि गंगा और धौली नदी उफान पर
चमोली । जिले में लगातार भारी बारिश के कारण ऋषि गंगा एवं धौली नदी खतरक के निशान से ऊपर है। रैंणी वल्ली में नीति बार्डर हाईवे लगभग 50 मीटर बारिश के बाद बह गया। सडक के बह जाने के बाद घाटी के दर्जनों गांव मुख्य संपर्क से कट गए हैं । मलारी, गमशाली आदि अग्रिम चौकियों में रसद सामाग्रियों की आपूर्ती भी ठप हो गई है।
बता दें कि जोशीमठ में एक सप्ताह से रूक- रूक कर भारी बरसात हो रही है जिस कारण से यहां के नदी नाले उफान पर हैं। पिछले दो दिन से लगातार हुई मूसलाधार बारिश से इन दोनो नदियों में आए उफान के धौली नदी ने रैंणी में बार्डर हाईवे को 50 मीटर तक बह गया। जहां पर सडक बही है वहां पर पर नीचे की ओर से अब सडक को ठीक कर पाना काफी मुश्किल है जिस कारण से बीआरओ एवं प्रशासन उपर की ओर से फिलहाल कटिंग कर के वैकल्पिक सड़क बनाने की सोच रही है। कटाव की तीव्रता के कारण रैंणी वल्ली गांव को अब खतरा बन गया है।
तहसीलदार सीएस बशिष्ठ ने बताया कि रैंणी में जहां पर बार्डर हाईवे बहा है वहां पर उपर की ओर से सडक कटिंग की योजना बीआरओ ने बनाई है, लेकिन जिस भूमि में कटिंग की जानी है व लोगों की नाप भूमि है इस लिए बिना लोगों को मुआवजा दिए कटिंग संभव नही है। कहा कि प्रशासन लोगों से इस दिशा में बातचीत कर रही है। बताया कि यदि ऊपरी छोर से सडक कटिंग की जाती है तो तीन भवनों को जिनमें दरारें भी आयी है को ढहाया जाना भी आवश्यक । इसकेअतिरिक्त यहां पर कुछ पोल एवं बिजली की लाईन को भी शिफ्ट करना पडे़गा। इस प्रक्रिया में समय लग जायेगा लेकिन जितनी जल्द हो सके कार्यवाही की जा रही है।