सड़क बन गई अस्पताल और होटल वालों की पार्किंग…जाम झेल रहे लोग

शहर का अंधाधुंध विकास हो गया। बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें, अस्पताल, होटल, शॉपिंग मॉल बन गए। लेकिन 70 फीसदी प्रतिष्ठान ऐसे हैं जिन्होंने पार्किंग की सुविधा नहीं की है। इसके चलते यहां आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दे रहे हैं। इसके कारण अक्सर जाम लग जाता है। लोग परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं। हालांकि शहर में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए जगह चिह्नित है, लेकिन अभी कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
शहर में करीब 20 शाॅपिंग माॅल, 30 से अधिक बैंक शाखाएं, 35 से 40 होटल और कई नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। शहर के बैंक चौराहा स्थित शापिंग माल के सामने शाम होते ही सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े हो जा रहे हैं। यहां पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही यहां पर बैंक के सामने भी वाहन सड़क पर ही खड़े दिखे। यहां से गुजरने वाले इससे खासे परेशान हैं। कारण यह है कि अक्सर जाम लग रहा है। इस क्षेत्र के निवासी राकेश कुमार, संजय भारती आदि ने बताया कि यह स्थिति प्रतिदिन बनी रहती है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
इधर,नैनीताल रोड के पास होटल और शॉपिंग मॉल है। सड़क की पटरियों पर दुकानें लग रही हैं। लोग खरीदारी के लिए सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दे रहे हैं। यह व्यस्त मार्ग है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस क्षेत्र के निवासी शिव कुमार, रामजीत आदि ने बताया कि सड़क पर वाहन खड़ा होने से काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
वहीं ठंडी सडक, रामपुर रोड. बरेली रोड कहीं भी जाए पर होटल, नर्सिंग होम है। यहां सुशीला तिवारी असपताल रोड को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, लेकिन यहां पर सड़क पर ही वाहन खड़ा किए जा रहे हैं। इसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि यातायात पुलिस सक्रिय है और वाहनों को हटाती है, फिर भी समस्या बनी हुई है।
लोगों का कहना है शहर मे अवैध पार्क, रोड के किनारे ठैले, वाहन खडे करना पुलिस की मिलीभगत है