परिवहन मंत्री ने कहा, रोडवेट का घाटा व कर्मियों की समस्या पर होगा मंथन
काशीपुर : परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि रोडवेज का घाटा पूरा करने के लिये मंथन किया जायेगा वह साथ ही रोडमैप तैयार किया जा रहा है,और कर्मचारियों की समस्याओं को पूरा किया जाएगा ।कहा कि रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रानिक बसों पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए मैं जल्द ही परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी से भी मुलाकात करूंगा।