देहरादून में एक व्यक्ति के खाते से निकाले सवा दो लाख रुपये
देहरादून। प्रेमनगर के उम्मेदपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के खाते से किसी ने दो लाख, 24 हजार रुपये निकाल लिए। मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िघ्त गणेश जोशी ने पुलिस को बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया की प्रेमनगर ब्रांच में है। तीन मई से 13 मई के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से यह रकम निकाली है।
उधर, स्मिथनगर क्षेत्र में भी साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लाल बहादुर यादव ने पुलिस को बताया कि चार मई को वह श्यामपुर स्थित पीएनबी एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे। पैसे निकालते हुए ही अचानक लाइट चली गई और पैसे बाहर नहीं आए, लेकिन खाते से पैसे कटने का मैसेज आ गया। जब उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर फोन किया तो अज्ञात व्यक्ति ने पीएनबी सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद ठग ने खाते संबंधी जानकारी हासिल करते हुए 80 हजार रुपये उड़ा दिए। एसओ प्रेमनगर धनराज बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।