चकराता हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से केंद्र देगा 2-2 लाख रुपये की सहायता
देहरादून । चकराला में हुए हादसे के बाद पीएमओ ने मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की. (सांकेतिक तस्वीर)चकराला में हुए हादसे के बाद पीएमओ ने मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की. है।
सभी एक ही परिवार के लोग थे इस हादसे से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर फैली
चकराला में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे के बाद केंद्र सरकार ने घोषणा की कि चकराता में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में किए गए ट्वीट में यह भी बताया गया है कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि रविवार सुबह सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 13 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.