बैंक में जमा कराने आए वृद्ध के 60 हजार रुपये उड़ाए , बैंक कर्मियों की मिलीभगत होने का आरोप
बाजपुर। गांव उझानी दुली निवासी सरदूल सिंह रामराज रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में सोमवार को 60 हजार रुपये जमा कराने आए थे। सरदूल ने कैशियर को पैसे जमा कराने के लिए दिए लेकिन खाते में पेन कार्ड नहीं लगा होने के कारण धनराशि जमा नहीं हुई।
कैशियर ने पेन कार्ड लाने के लिए कहा। इस दौरान बैंक परिसर में खड़े दो युवकों ने सरदूल सिंह को बातों में लगा लिया और थैले से 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग ने तहरीर कोतवाली में दी है। कहा कि बैंक कर्मियों ने मेरी बात नहीं सुनी कहा ऐसे में मिलीभगत होने का आरोप लगाया है । कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।