ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के बंद है ,गर्भवतियों और गंभीर बीमारों को रेस्क्यू करने की व्यवस्था करें डी0 एम0
अल्मोड़ा। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से गर्भवतियों और बीमारों को रेस्क्यू करवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने आपदा के समय अतिरिक्त किराया वसूलने वाले टैक्सी चालकों पर कार्रवाई करने उनका लाईसैंस रद्द करने की कार्यवाही हो सकती है।
डीएम ने कहा कि जिले में आपदा के दौरान कई गांवों में मोटरमार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं जिससे गांवों का संपर्क टूट चुका है। उन्होंने ऐसे गांवों को चिन्हित कर वहां गर्भवतियों और गंभीर मरीजों को रेस्क्यू कर वाहन सुविधा मुहैया कराकर सुविधायुक्त स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा।
छोटे वाहन बागेश्वर से हल्द्वानी का भाड़ा 1500 रू0 ले रहे है आर0टी0ओ0 इसे नजरअंदाज कर छोड़ दे रहे है ऐसी क्या वजह है जो टैक्सी चालकों पर मेहरबान बनें हुए है।
परिवहन विभाग को टैक्सी वाहनों और बसों में आपातकालीन नंबर चस्पा करने, दुर्घटना स्थलों को चिन्ह्ति कर उनके सुधारीकरण करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आरटीओ को अल्मोड़ा से विकास भवन नवीन कलक्ट्रेट तक जाने वाली शटल सेवा वाहनों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। वहां पर एसएसपी पंकज भट्ट, गिरीश मल्होत्रा, आनंद बगड़वाल, रीता दुर्गापाल आदि थे।
डीएम वंदना सिंह ने आपदा के दौरान पीएमजीएसवाई सल्ट के ईई के अनुपस्थित रहने पर उनके वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नवीन कलक्ट्रेट में सभी कार्यदायी संस्थाओं और निर्माण कार्यों से जुड़ी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण निर्माण विभाग और सिंचाई के अधिकारियों को सड़कें तत्काल खोलकर यातायात बहाल करने के लिए कहा। ऊर्जा निगम के ईई को विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के निर्देश दिए।