सड़क हादसाः भवाली-अल्मोड़ा एनएच में मैक्स खाई में गिरी, एक की मौत, पांच घायल
हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जिया उड़ाई जा रही है ,पुलिस सुविधा शुल्क देकर रात्री में पहाड़ में सफर करने की छूट ,यात्रियों के जान पर खेल रही है पुलिस
कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए है कि रात्री के 10 बजे के बाद सवारी वाहनो पर पाबंदी लगी हुई है, पुलिस इन आदेशों की अनदेखी करते हुए पहाड़ के लोगों के जान पर खेल रही है
अभी- अभी जानकारी मिली है दो और लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
भवाली (नैनीताल ) । हल्द्वानी से बेरीनाग जा रहा टैक्सी वाहन सोमवार की सुबह 4 बजे भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में जौरासी के पास चालक को नींद की झपकी आने के चलते अनियंत्रित होकर खाई जा में जा गिरा। इस दौरान वाहन में छह लोग सवार थे। सभी घायल हो गए, जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में जौरासी के पास चालक को नींद की झपकी आने के चलते अनियंत्रित होकर खाई जा में जा गिरा। वाहने में सवार घायलों को खैरना पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर गरमपानी सीएचसी लाया गया। जहां एक युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। वहीं तीन लोगों को अधिक चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार छतर सिंह खड़ायत (31) पुत्र डिगर सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं, चालक हरीश कुमार (29) पुत्र जोगाराम निवासी मानीपुर बेरीनाग, सूरज सिंह (22) पुत्र राम सिंह डसीला निवासी ग्राम सुकलाड़ी बेरीनाग, संतोष कुमार मेहर (36) पुत्र मेहर कुमार निवासी धौला बलिया बेरीनाग और हरीश कुमार (25) पुत्र तारा राम निवासी बेलकोट बेरीनाग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया।