25 दिन से स्कूल से बाहर जाने वाले आठ शिक्षकों का कटेगा वेतन ,हाजरी रजिस्ट्रार में हस्ताक्षर कर घर पर आराम करते है

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। स्कूली समय में बाहर जाना शिक्षकों को खूब रास आ रहा है। इधर, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की इस मनमानी पर लगाम लगाने की कवायद शुरू की है। इसमें बाजपुर के दो प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक अभी तक 25 और 21 दिन तक गायब रहे हैं। इस पर सभी आठ शिक्षकों के नवंबर के वेतन से गायब रहने वाले दिनों के वेतन की कटौती करने के आदेश दिए गए हैं।

खंड शिक्षा क्षेत्र बाजपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंदपुर नरका टोपा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय झारखंडी के शिक्षकों की शिकायतें मिली थीं कि वे स्कूल के समय में बाहर चले जाते हैं। हालांकि इस दौरान शिक्षक विद्यालय की उपस्थिति पंजिका पर बाकायदा हस्ताक्षर करते हैं। डीईओ ने उप शिक्षा अधिकारी बाजपुर को मामले की जांच के आदेश दिए थे। इसमें उप शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में पाया गया कि झारखंडी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश चंद्रवंशी 25 दिन, सहायक अध्यापक परवेंद्र सिंह 01 और कृष्ण कुमार आठ दिन स्कूल के समय में बाहर गए।

You cannot copy content of this page