मूल्य वृद्धि से पहले दिन ही आंचल प्रोडक्ट की बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा । शनिवार से लागू हुए नए रेट चलते लोगों को पनीर के लिए पांच रुपये अधिक, दही के लिए दस रुपये अधिक और छांछ के लिए आठ रुपये अधिक देने होगे। अब तक पनीर 375 रुपये प्रति किलो बिकता था जो अब 380 रुपये बिक रहा है। दही की कीमत 90 रुपये से बढ़ कर 100 रुपये प्रति किलो हो गई है। छांछ पीने के शौकीन लोगों को प्रति किलो आठ रुपये अधिक देने होंगे। छांछ के दाम 22 रुपये से बढ़ कर 30 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। शनिवार से लागू हुए नए रेटों के चलते दुध और इसके उत्पादों के खरीदारों में भी कमी देखने को मिली।

नये रेट लागू होने के बाद दुग्ध उत्पादों की खरीद में पहले दिन लगभग 20 प्रतिशत गिरावट आई।

You cannot copy content of this page