सपा ने रामपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का किया एलान
लखनऊ । समाजवादी पार्ट ने रामपुर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा सोमवार को कर दी. पार्टी ने यहां से आसिम राजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. आसिम राजा सोमवार को ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे, क्योंकि 6 जून को नामांकन दाखिला करने का आखिरी दिन है. हालांकि पहले आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा () को चुनाव लड़ाने की अटकले थीं. यूपी में लोकसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आजमगढ़ और रामपुर सीट पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने आजमगढ़ से अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं रामपुर सीट से पार्टी ने आजम खान के खासमखास आसिम राजा को टिकट दिया है.