सपा विधायक शहजिल इस्लाम बोलें उनकी आवाज निकली तो हमारी बंदूकाें से निकलेंगी गोलियां
: बरेली । भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम का धमकी भरा बयान सामने आया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि पिछली बार सत्ता पक्ष ने मनमानी की मगर, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में मजबूत विपक्ष है। यदि इस बार उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से गोलियां निकलेंगी। रात को उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो इसे गलत बताया। कहा कि मैं सदन का सम्मान करता हूं, मेरे वीडियो का कुछ हिस्सा वायरल कर गलत अर्थ दे दिया गया।
शनिवार दोपहर को सपा जिला उपाध्यक्ष की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे शहजिल इस्लाम वीडियो में कह रहे कि जब मैं शपथ लेने गए तो पिछली बार के विधायक कह रहे कि हमारी संख्या कम थी। 47 में 25-26 विधायक ही सदन में आते थे। सदन के नेता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हम लोगों के बारे में गलत बयान देते थे। आज हमारी संख्या 126 है। यदि मुख्यमंत्री गलत शब्द कहते हैं तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे, जवाब देंगे।