सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बेटे अखिलेश यादव ने कहा था बीजेपी का टीका
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका बताकर इसे न लगवाने की बात कही थी जबकि सोमवार को उनके पिता व सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने खुद ही कोरोना का टीका लगवा लिया।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लगवाई। बीते दिनों उनके पुत्र व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन का विरोध किया था।
अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि श्मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। ये टीका तो भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं।श् अखिलेश यादव के बयान पर तब इंटरनेट मीडिया पर खूब हंगामा मचा था। अब सपा ने कोरोना वैक्सीन पर यू-टर्न लेते हुए कहा है कि अखिलेश यादव ने कभी भी कोरोना वैक्सीन का विरोध नहीं किया था। भाजपा केवल दुष्प्रचार करती है।
81 वर्ष के मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है। मुलायम सिंह से पहले उनकी बहू अपर्णा यादव ने भी पिछले महीने लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई थी। इस बीच वैक्सीन लगवाते सपा संरक्षक की तस्वीर ट्वीट करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज भी किया।