पीएमजीएसवाई में घोटाले ही घोटले
बालीघाट -पन्द्रहपाली मोटर मार्ग जानलेवा बनी ,रखरखाव मद से डकार गए लाखों
बागेश्वर। बालीघाट-पन्द्रहपाली मोटर मार्ग कई स्थानों पर धंसने लगा है। इस मार्ग में पिछले वित्तीय वर्ष में रखरखाव मद में लाखों का बजट आता है। यह बजट का 80 प्रतिशत भाग पीएमजीएसवाई के अधिकारी डकार गये जिसे नालियां ंसाफ नहीं हुई,झाड़ी कटान नहीं हुआ टूटी दिवाल मरम्मत नहीं हुई गड्डे भेर नहीं गये मलवा जहां पर है वही पड़ हुआ है जिसे बरसात का पानी गड्डो में जमा होकर पूरी रोड़ धंसने लग गई है। यह कार्य केवल कागजों व एमबी में पूरा हो गया धरातल में कुछ भी नहीं हुआ जिसका खामजियां क्षेत्र की जनता भुगत रही है। अधिकारियों की जेबें अभी भी गर्म है। आपको बता दें कि बरसात के कारण आधी से अधिकरोड भूस्खलन हो रहा है। जिससे सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है। मिट्टी से लथपथ सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग मुखर हो गई है।
लाहौर घाटी के बालीघाट-पन्द्रहपाली ,हड़बाड़ मोटर मार्ग कई जगहों पर धंस रहा है। भूस्खलन होने से सड़क मिट्टी से सन गई है। जिससे वाहन दुर्घटना का भय बना हुआ है। कई स्थानों पर पैराफिट भी गिरने के कगार पर पहुंच गए हैं। जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। पूर्व ग्राम प्रधान हड़बाड विनोद सिंह गढ़िया ़ने कहा कि यह मोटर मार्ग गढ़वाल व कुमाऊ की साीमाओं का मिलान करती है जिसे सुरक्षा के लिहाज से काफि महत्वपूर्ण मार्ग है। विभाग के अधिकारीयों ने इस मार्ग की उपेक्षा करके मार्ग खस्ताहल है पूर्व ग्राम प्रधान विनोद गढ़िया ने आरोप लगाया है कि मोटर माग्र में पूरे वर्षभर में कोई कार्य नहीं हुआ पूरा का पूरा बजट डकार जा रहे है। जिसकी जांच उच्चस्तरीय होने की मांग उठाई है।