एसडीएम व बीडीओ हर सप्ताह अलग-अलग स्थानों पर लगायेगें जनता शिविर:गर्ब्याल
नैनीताल। उपजिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को अब अलग – अलग स्थानों पर अपने क्षेत्रों में हफ्ते में दो दिन शिविर लगाकर जनता की समस्याएं हल करनी होंगी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
डीएम धीरज गर्ब्याल ने कहा कि प्रत्येक उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी आपस में समन्वय कर हर हफ्ते कम से कम अपने क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दो शिविर आयोजित करेंगे। इन शिविरों में ग्रामीणों के उत्तराधिकार संबंधी और राजस्व संबंधी समस्याओं का निस्तारण होगा। साथ ही विवेकाधीन कोष से जारी होने वाले चेकों का वितरण, विवादों के चलते अधर में लटके विकास कार्यों को फिर से शुरू कराने के लिए विवादों का निपटारा कराने, आवासीय योजनाओं के तहत भूमि आवंटन, चिह्नीकरण और ग्रामीणों को उनकी जरूरत के मुताबिक प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराएंगे।ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के दफ्तरों के चक्क्र लगाते है ं अब ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण शिविर में ही निपटाये जायेगें।