भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के सभी घरों को खाली कराकर लगाएं सील: आयुक्त
नैनीताल। मंडलायुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को यहां बीडी पांडे अस्पताल और बलियानाला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त को कुछ लोग बलियानाला के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में रहते मिले। इस पर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम राहुल साह को निर्देश दिए कि वह सभी घरों को जल्द खाली कराएं और विद्युत कनेक्शन कटवाकर घरों को सील करें।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि सिंचाई विभाग ने बलियानाले के ट्रीटमेंट के लिए 202 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है। शासन के आदेशों के अनुरूप कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में स्थित भवनों में न रहे। इस दौरान बलियानाला हरिनगर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि जो परिवार प्रभावित क्षेत्र में रह रहे हैं वे जल्द ही आवास खाली कर देंगे।
स्थानीय निवासी कमल कुमार ने आयुक्त को बताया कि उन्हें शहर से बाहर 18 किलोमीटर दूर दुर्गापुर क्षेत्र में विस्थापित करने का फैसला किया गया है। दुर्गापुर क्षेत्र पहले से ही भूस्खलन की जद में है लिहाजा उन्हें वहां विस्थापन करना गलत है। दुर्गापुर क्षेत्र शहर से दूर होने के चलते उन्हें ड्यूटी आने जाने और बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दुर्गापुर के बजाय शहर के समीप ही विस्थापित कराने की मांग की।