लापता की तलाश छोड़ सीएम ड्यूटी के लिए गई एसडीआरएफ
उत्तरकाशी । तहसील बड़कोट के राड़ी टॉप के जंगलों में लापता भेड़ पालक की तलाश बीच में छोड़ एसडीआरएफ सीएम ड्यूटी में पहुंची। एसडीआरएफ की गैरमौजूदगी में वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया।
बुधवार शाम करीब पांच बजे तहसील मोरी के भीतरी गांव निवासी नाजी सिंह एक अन्य साथी रामपाल सिंह के साथ राड़ी टॉप के जंगलों से लौट रहा था। इस दौरान नाजी सिंह कुछ पीछे छूट गया, जब रामपाल को नाजी सिंह दूर दूर तक नहीं दिखाई दिया तो उसने घटना की जानकारी गांव वालों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर नाजी सिंह की तलाश में बृहस्पतिवार सुबह एसडीआरएफ रवाना की गई थी। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान को छोड़ सीएम ड्यूटी के लिए रवाना हो गई। एसडीआरएफ के निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि टीम शुक्रवार सुबह सीएम ड्यूटी के लिए रवाना हुई है।