बिछने लगी बिसात, जनता को प्रभावित करने नेता चला रहे है अपने – अपने दांव
टिहरी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भले ही अभी कुछ महीने बचे हों, लेकिन नेता अब चुनावी समर में कूद चुके हैं. अपने अपने तरीकों से जनता के बीच प्रचार प्रसार के साथ ही आगामी चुनाव में अपनी सीट पक्की करने की जुगत में लगे हैं. टिहरी में कोई नेता बर्तन बांटकर महिलाओं के किचन तक पहुंचना चाहता है तो कोई क्रिकेट किट देकर युवाओं को अपनी ओर करना चाहता है. किसी की नजर किसानों पर टिकी है. टिहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी कांग्रेस के साथ ही इस बार पूर्व पर्यटन मंत्री और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै भी मैदान में हैं. बीजेपी के निर्वतमान टिहरी विधायक धनसिंह नेगी तो 5 सालों में समग्र विकास करने की बात कह रहे हैं और इन दिनों महिलाओं के किचन तक पहुंचने के लिए गांवों में बर्तन बांट रहे हैं.
बीजेपी के कार्यक्रमों को देख अब कांग्रेस भी पीछे नहीं है और अभी तक टिहरी से अपनी ताल ठोक रहे टिहरी के पूर्व विधायक और पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने तो युवाओं को साधना शुरू कर दिया है.युवा सम्मेलन कार्यक्रम के तहत गांवों में युवाओं को क्रिकेट किट दे रहे हैं.किशोर का कहना है कि पहाड़ की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए वो क्रिकेट किट दे रहे हैं. 2012 में भी उन्होंने क्रिकेट किट दी थी, लेकिन उसका फायदा उन्हें नहीं मिल पाया था.
टिहरी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने उत्तराखंड जन एकता पार्टी बना ली है और एक बार फिर से वो टिहरी सीट से विधानसभा जाने की जुगत में लगे हैं. इसके लिए उन्होंने किसानों को चुना है और वो गांवों में खेतों में जाकर किसानों के साथ खेती कर रहे हैं. दिनेश धनै का कहना है कि किट बांटने वाले सिर्फ चुनावी किट बांट रहे हैं, जिसे जनता सब समझ रही है. 2022 के चुनाव में भले ही अभी टाइम है, लेकिन जनता के बीच नेताओं के रंग अभी से देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में किस नेता की कौन सी स्ट्रेडजी उसको कितना फायदा चुनाव में दिलाएगी ये देखने वाली बात होगी.