कपकोट विधान सभा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने थामा भाजपा का दामन , कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका

ख़बर शेयर करें

कपकोट । पूर्व ब्लाक प्रमुख कपकोट वरिष्ठ कांगेसी नेता दिनेश सिंह गढ़िया अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया ,वे वर्षो से कांग्रेस के पक्के सिपाही थे ।

दिनेश गढ़िया की पूरे दुग नाकुरी में साफ छवि होने से लोग उनका सम्मान करते है जिसे कांग्रेस में रहते उनका गढ़ माना जाता है ,लेकिन कांग्रेेसी की गलत नीतियों से तंग आकर उन्होनें भाजपा की सदस्यता ले ली है। विधायक बलवन्त सिंह र्भौर्याल ने डनहें सदस्यता दिलाई ,वही सुरेश सिंह गढ़िया भाजपा प्रत्याशी को पूरा समर्थन देने का वादा किया। वही पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी प्रताप सिंह कठायत जी भाजपा का दामन थामा साथी दर्जनों युवाओं ने क्षेत्र के माननीय सुरेश गढ़िया के नेतृत्व कौशल को देखकर दर्जनों युवाओं ने बीजेपी के साथ जोड़कर कार्य करने का प्रण लिया ।

प्रताप सिंह कठायत ने कहा कि सुरेश गढ़िया उभरते हुए युवा नेता है नई सोच है वे इस विधान सभा के विकास के पथ पर ले जायेगें साथ ही युवाओं के प्रति भी वे गंभीर है ं। वही दिनेश सिंह गढ़िया ने कहा कि सुरेश गढ़िया जमीन से जुड़े हुए युवा नेता है । दर्जनों कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो रहे है । सुरेश गढ़िया ने कहा कि हमें सबका साथ सबका विकास की नीति से काम करना है।

You cannot copy content of this page