सीओ सितारगंज की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
किच्छा। सीओ सितारगंज की सरकारी गाड़ी अंबेडकर चौक पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और सीओ के गनर घायल हो गए। हादसे के समय वाहन में सीओ सवार नहीं थे। दोनों घायलों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मय वाहन फरार हो गया। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रक का पता लगाने में जुटी है।
बुधवार रात करीब 10 बजे सीओ ओमप्रकाश शर्मा की सरकारी जीप में चालक राम अवतार व गनर हेम गिरी सवार होकर जा रहे थे। इस बीच अंबेडकर चौक के पास आगे चल रहे एक ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिए जिससे सरकारी वाहन ट्रक से टकरा गया। हादसे में ड्राइवर और गनर दानों घायल हो गए और सरकारी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।