चोरी की सात बाइक चोर सात वाईक समेत गिरफ्तार
बाजपुर । कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात बाइक सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य की तलाश में दबिश जारी है। पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।
आज कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि वाहन चेकिग के दौरान दोराहा-बाजपुर स्थित एनएच-74 के फ्लाईओवर पर दो बाइक पर सात लोगों के निकलने की सूचना मिली। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। घेराबंदी करके छह आरोपित पकड़ लिए जबकि एक भाग निकला। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मोहल्ला नई बस्ती नूरी ईदगाह कस्बा दढ़यिाल सलामन पुत्र राशिद, मोहल्ला हबीनगर दढ़ियाल निवासी शमशेर पुत्र शमशुद्दीन, बाजार वाला मोहल्ला दढ़यिाल निवासी शहरुख पुत्र शरीफ, ग्राम अकबराबाद दढ़ियाल (उप्र) निवासी मो. तारिक पुत्र रईस, शाहरुख पुत्र नासिर, सुहेल पुत्र सईद अहमद बताए। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने अपने फरार साथी का नाम नूरी ईदगाह दढियिाल निवासी दानिश पुत्र भूरा बताया है। आरोपितों की निशानदेही पर बाजपुर से चोरी दो बाइक के अलावा रामनगर, केलाखेड़ा, गदरपुर, काशीपुर तथा रामपुर उप्र से चुराई गईं पांच बाइक दोराहा बॉर्डर के नजदीक बंद पड़ी एक फैक्ट्री में उगी झाड़ियों से बरामद की गईं। पुलिस टीम में एसएसआइ जसविदर सिंह, एसआइ कमाल हसन, अरविद बहुगुणा, महिला एसआइ रुचिका चौहान, कांस्टेबल खीम सिंह, कुलदीप सिंह, मो.इरफान, नरेंद्र कुमार, मो.कासिम, बलवंत सिंह आदि शामिल थे।