कार और कैंटर की टक्कर में सात लोग घायल
टीपी नगर चौकी क्षेत्र में बेलबाबा के समीप रविवार सुबह एक कैंटर और कार में जोरदार टक्कर हो गई। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उसमें पति-पत्नी, बच्चे और मां समेत कुल छह लोग घायल हो गए। वहीं कैंटर चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया। गंभीर घायल कार चालक को दिल्ली रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह भोलानाथ गार्ड हीरानगर हल्द्वानी निवासी बीमा एजेंट चेतन गुप्ता (45) अपनी पत्नी मीनू गुप्ता (45), मां शशि गुप्ता (70) और बच्चे अरविंद, सचिन, अर्पित को लेकर दिल्ली जा रहे थे। रुद्रपुर की ओर से रामपुर निवासी सुलन्द कैंटर वाहन लेकर हल्द्वानी की ओर आ रहा था। बेलबाबा से डेढ़ किलोमीटर रुद्रपुर की ओर कैंटर और कार में टक्कर हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बमुश्किल बाहर निकाला। सूचना पर टीपी नगर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया घायलों को एसटीएच भर्ती करा दिया गया था। कार चालक की हालत गंभीर है। वहीं अन्य घायल उपचार के लिए निजी अस्पताल चले गए हैं।