2022 विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस के कई दावेदारों ने अपनी ताल ठोकी

ख़बर शेयर करें

आवेदन पत्र में दावेदार को यह भी बताना है कि 2010 से 2016 तक के सदस्यता अभियान पर उनकी क्या भागीदारी रही और अब शुरू हुए 2017 से 2023 तक की सदस्यता अभियान में वह क्या योगदान दे रहे हैं। पूरा 11 साल का रिपोर्ट र्काड देखा जायेगा कि किसमें कितना दम है उसी हिसाब से उन्हें टिकट के लिए हाईकमान को भेजा जायेगा ।

ल्द्वानी। कांग्रेस से विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी करने वाले संभावित दावेदारों में आवेदन शुरू कर दिया है। चार सीटों के कई दावेदारों ने सदस्यता रसीद और आवेदन जिला और महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष को सौंप दिए हैं। 14 दिसंबर को सभी दावेदारों के आवेदन प्रदेश मुख्यालय भेजे जाएंगे। बताया गया है कि दावेदारों के आवेदन पत्रों में महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की गोपनीय रिपोर्ट काफी हद तक मायने रखेगी। अभी नैनीताल और रामनगर सीट से किसी भी प्रत्याशी ने अपने आवेदन पत्र नहीं सौंपे हैं।
शुक्रवार को लालकुआं सीट से राजेंद्र सिंह खनवाल, हल्द्वानी सीट से हेमंत बगड्वाल, कालाढूंगी सीट से विजय सिजवाली, जया कर्नाटक और महेश कांडपाल ने अपने आवेदन पत्र और सदस्यता रसीद सौंपी। हल्द्वानी सीट से सुमित हृदयेश, दीपक बल्यूटिया अपना दावा आवेदन और सदस्यता रसीद जमा करा चुके हैं। अभी 13 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। 14 दिसंबर को सभी आवेदन प्रदेश मुख्यालय भेजे जाएंगे।

You cannot copy content of this page