हल्द्वानी में आक्रामक कुत्तों के लिए बनाएंगे शेल्टर होम

हल्द्वानी। शहर की सड़कों और गलियों में घूमने वाले आक्रामक कुत्तों को नगर निगम जल्द ही शेल्टर होम भेजेगा। इसके लिए नगर निगम की टीम ने बुधवार को एबीसी सेंटर के पास स्थित भूमि का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि निगम क्षेत्र में लगभग 30 हजार से अधिक स्ट्रीट डाग हैं। इनमें से कई कुत्ते आक्रामक हैं जो समय-समय पर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करते हैं। बताया कि एबीसी सेंटर के समीप खाली पड़ी भूमि में आक्रामक कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की योजना है। जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा ।