आजम खां से सीतापुर जेल में मिलने पहुंचे शिवपाल यादव, यूपी की राजनीति में उबाल
लखनऊ । यूपी चुनाव को देखते हुए शिवपाल और आजम खां की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन न होने पर अन्य विकल्प भी देखने की अखिलेश को चेतावनी दी थी।
करीब पौने दो साल से सीतापुर की जेल में बंद आजम खां से मिलने के लिए रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव जेल पहुंचे। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने शिवपाल यादव और आजम खां की मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि शिवपाल यादव का पहले से मिलने का समय तय था।
यूपी चुनाव को देखते हुए शिवपाल और आजम खां की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन न होने पर अन्य विकल्प भी देखने की अखिलेश को चेतावनी दी थी।