कोरोना की तीसरी लहर के संकेत, बच्चों में दिख रहे है लक्षण
बच्चों में आजकल तेजी से वाइरल बुखार जकड़ रहा है यह कोरोना नहीं वाइरल बुखार है । स्वास्थ विभाग इसे कोरोना नाम दे रहा है क्योंकि वाइरल व कोरोना के लक्षण अधिकांश एक जैसे लगते है , फिर भी हमें अपने व बच्चों को पूरी सावधानी बरतनी पड़ेगी । मौसम बदलाव कभी ठंडा तो कभी गर्मी होने से भी यह वाइरल अधिक हो रहा है। बच्चों को धूप व बरसात में भीगने से बचाव करके रखें अगर भीगे कपड़ों को तुरन्त बदल डालें । घबराने से पहिले सावधानी बरतनी होगी ।
बागेश्वर/अल्मोड़ा। जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। एक माह के भीतर नौ बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राहत की बात है कि इसमें आठ बच्चे उपचार के बाद ठीक हो चुके है। एक संक्रमित बच्चे का कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है। अन्य जिलों में ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।
जिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता निर्खुपा ने बताया कि कोविड पॉजिटिव बच्चों की आयु एक से पांच वर्ष के बीच है। इलाज के दौरान कई बच्चों को सांस संबंधी दिक्कत होने पर आईसीयू में भी रखना पड़ा है। हालांकि समय पर उपचार मिलने से कोरोना संक्रमित नौ बच्चों में से आठ बच्चे ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और लापरवाही की वजह से बच्चे संक्रमित हो रहे हैं।
बच्चों के संक्रमण से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञ तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं। अल्मोड़ा में फिलहाल कोरोना से राहत है। मंगलवार को भी एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं मिला। जिले में कुल मरीजों की संख्या 11930 है, जिसमें से 11776 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि जिले में मात्र एक सक्रिय मरीज है।
े