सत्ता की हनक , सीएम के पीआरओ के कारनामों से सत्ता में बैठे भाजपा के बड़े नेताओं की कलई खोल दी

ख़बर शेयर करें

ईमानदार अधिकारियों को सत्ता में बैठे नेताओं को रास नहीं आ रहे है ं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को गलत कार्य करने के लिए दबाब बनाया जाता है।

देहरादून । चुनावी साल के आखरी समय पर कांग्रेस के लिए एक मुद्दा और मिल गया जिसमें सीएम के पीआरओ ने पुलिस व आरटीओ बागेश्वर को सत्त की हनक दिखाकर लेटर हैड पैड में खड़िया से लदी ट्रकों को छोडने के लिए लिखा है।
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) का एसपी और एआरटीओ को तीन वाहनों का चालान निरस्त करने से संबंधी एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पत्र में उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री ने इसके मौखिक आदेश दिए हैं। खड़िया लदे इन वाहनों का 29 नवंबर को बागेश्वर पुलिस ने चालान किया था। तीन वाहनों में से दो वाहन भाजपा के युवा नेता के बताए जा रहे हैं।
इस मामले में शुक्रवार की देर रात सीएम कार्यालय में तैनात नंदन बिष्ट को बर्खाश्त कर दिया गया है। इधर, विपक्षी पार्टियों ने इस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
सीएम के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट के आठ दिसंबर को बागेश्वर के एसपी और एआरटीओ को लिखे गए पत्र में तीन वाहनों के नंबर देते हुए इनका चालान निरस्त करने को कहा। इसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री ने इसके मौखिक आदेश दिए हैं।
पत्र में उल्लेख है कि 29 नवंबर को बागेश्वर यातायात पुलिस ने वाहन संख्या यूके 02 सीए 1238, यूके 02 सीए 0238 और यूके 04 सीए 5907 का चालान किया था। इन चालानों को निरस्त किया जाए। वाहन संख्या यूके 02 सीए 1238 और यूके 02 सीए 0238 मनोज कुमार साह के नाम पंजीकृत हैं। वाहन संख्या यूके 04 सीए 5907 हरीश कुमार साह के नाम पंजीकृत है। मनोज कुमार साह भाजयुमो से जुड़ा हुआ है।

You cannot copy content of this page