देहरादून-मसूरी रोड पर लगा छह किमी लंबा जाम, जश्न मनाकर लौट रहे पर्यटक घंटो जाम में फंसे

ख़बर शेयर करें

मंसूरी । देहरादून से मसूरी और मसूरी, धनोल्टी, कैंपटी से वापस जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कोल्हूखेत पुलिस चौकी से लेकर शिव मंदिर और कुठालगेट के बीच करीब करीब छह किलोमीटर जाम मिला।
शहर कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि नए साल के पहले दिन शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर सड़क पर वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्क किया था। जिस कारण यहां जाम लगा। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारू की।
बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक 31 दिसंबर को ही मसूरी पहुंच गए थे। शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ पड़ी। मालरोड दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहा।
सुबह सैलानी अपने घरों को लौटने के लिए मसूरी से निकल पड़े। वहीं, सुबह मंदिरों में भी दर्शन के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिसके चलते सड़क पर बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से जाम लग गया
देहरादून से मसूरी तक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाने रखने के लिए एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाला हुआ था।

You cannot copy content of this page