जलसंस्थान की लापरवाही से छह नलकूप बंद पड़े ,जनता पीने के पानी के लिए भटक रही है
हल्द्वानी। उमसभरी गर्मी के बीच क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकते लोगों में जलसंस्थान के खिलाफ आक्रोश है। शहर के छह नलकूप मोटर फुंकने से खराब हैं, जबकि दो नलकूप कम-अधिक वोल्टेज की वजह से नहीं चल पा रहे हैं।
आईटीआई, शनिबाजार, हीरानगर, फुटकुआं, सुभाषनगर, 111 एचजी कुसुमखेड़ा होमगार्ड नलकूप मोटर फुंकने की वजह से खराब चल रहे हैं, जबकि नर सिंह तल्ला और अंबा विहार के नलकूप हाई और लो वोल्टेज की वजह से नहीं चल पा रहे हैं। आठ नलकूपों के खराब होने से तमाम इलाकों में लोगों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है। नलकूपों के खराब होने से क्षेत्र की करीब 40 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान है। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र नलकूपों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की है। इधर, जलसंस्थान के अपर सहायक अभियंता और टैंकर प्रभारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि नलकूपों की मरम्मत का काम जारी है। प्रभावित इलाकों में 14 टैंकरों से पानी बांटा गया।