सड़क हादसे में शेरवुड कॉलेज नैनीताल के छह छात्र हादसे का शिकार हुए ,दो की हालत नाजुक

ख़बर शेयर करें

छात्र कार में नैनीताल से दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच गड़प्पू के जंगल में चेकपोस्ट से लगभग तीन सौ मीटर दूर बरहैनी की तरफ सामने जा रही बस को ओवरटेक करते वक्त कार चला रहा छात्र वाहन पर नियंत्रण खो बैठा स्थानीय लोगों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।।पुलिस अधीक्षक चंपावत ने अपने व अन्य वाहन से विद्यार्थियों को सीएचसी पहुंचाया। लोगों ने कहा कि एस.पी पींचा घायल छात्रों के लिए फरिश्ता बनकर उसी समय वहां पर पहुंचे

नैनीताल / शेरवुड स्कूल के छह छात्र हुए हादसे का शिकार, दिल्ली के हैं सभी घायल
सोरवुड स्कूल के छह छात्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
नैनीताल शेरवुड स्कूल के छह छात्र गंभीर रूप
उत्तराखंड के बाजपुर में एक सड़क हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हो गए हैं। सभी छात्र दिल्ली निवासी हैं।

जानकारी के मुताबिक ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में हुए सड़क हादसे में नैनीताल शेरवुड स्कूल के छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।सभी छात्र दिल्ली के निवासी हैं। बताया कि छात्र नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। वहीं जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान वहां से एसपी चंपावत गुजर रहे थे। एसपी देवेंद्र पिंचा ने खुद घायलों को बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से घायलों को काशीपुर के सोहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You cannot copy content of this page