आप पार्टी के कुछ नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं अग्रवाल
आम आदमी पार्टी हाईकमान ने अभी तक प्रत्याशियों के टिकट घोषित नहीं किये हैं लेकिन एक कद्दावर नेता अपने नाम से टिकट मिलने को लेकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं एवं अफवाहे फैलाकर कार्यकर्ताओं और जनता को गुमराह कर गलत संदेश पहुंचा रहे हैं।
आज शनिवार को सुभाष चौक पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय अग्रवाल के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उक्त विचारों के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय अग्रवाल ने कहा कि विधान सभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी हाईकमान द्वारा माह दिसंबर में प्रत्याशियों के टिकटो की घोषणा होनी है। उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर आरोप लगाया कि पार्टी में कुछ नेता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की भाँति काम कर प्रत्याशियों के टिकट घोषित होने की झूठी अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक सेवक हैं, और जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन उनको प्राप्त है, उन्होंने जनता की सेवा करने लिए सौ प्रतिशत चुनाव लड़ने का दावा कर भ्रष्ट नेताओं के चेहरों से नकाब उतारने का संकल्प लिया है। I