लखनऊ में बुलडोजर बाबा का गाना बजाने पर सपा समर्थकों ने की फायरिंग, एक की मौत
लखनऊ । बीबीडी इलाके के औरा कला धार गांव में शुक्रवार को होली मिलन समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर बाबा गाना चला रहे थे। इस पर वहां पहुंचे कुछ सपा समर्थकों ने बवाल कर दिया।
बीबीडी इलाके के औरा कला धार गांव में शुक्रवार को होली मिलन समारोह के दौरान स्थानीय भाजपा समर्थक डीजे पर बुलडोजर बाबा वाला गाना बजा रहे थे। इस पर सपा समर्थकों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद विवाद शुरु हो गया। ग्रामीण हिमांशु सिंह ने सपा समर्थकों पर मारपीट, पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है। सपा समर्थकों के उपद्रव से दहशत फैल गई। जिससे एक वृद्ध की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बीबीडी के औरा कला धार गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन चल रहा था। डीजी भी लगा था। ग्रामीण हिमांशु सिंह के मुताबिक वह और भाजपा समर्थक डांस कर रहे थे। इस बीच सपा समर्थक मनी यादव, उमेश यादव, राम विलास यादव, अमित यादव, जगदीप यादव, रितेश यादव समेत अन्य लोग पहुंचे। उन्होंने गाना बंद करने को कहा और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर उक्त लोगों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से कई लोगों को पीटा। इस बीच गांव के बाहर कुछ लोग चाचर लेकर जा रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। सपा समर्थकों ने उन पर भी हमला बोल दिया। लोग भागे तो उन्हें दौड़ाकर पीटा। उपद्रव बढ़ता देख लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना पर जबतक पुलिस पहुंची। हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पूरे गांंव में दहशत फैल गई। इस बीच गांव के बुजुर्ग वीरेंद्र सिंह इतना अधिक डर गए कि उनकी हालत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई। इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि हिमांशु सिंह की तहरीर पर हमलवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गाना बजाने को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। फायरिंग की बात निराधार है। बुजुर्ग विरेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अचानक मौत हो गई। इस घटना से उनकी मौत का कोई ताल्लुक नहीं है। हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।