मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चला रहे थे ,पति व पत्नी मिलकर
काशीपुर । आसाम से लड़की को नौकरी दिलाने की बात कहकर पति-पत्नी, असम से बुलाई गई थी लड़की आसाम की एक लड़की को काम दिलाने के नाम पर पति-पत्नी ने देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया।उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा लगातार फल फूल रहा है। कभी देहरादून, कभी रुद्रपुर, कभी हरिद्वार, कभी काशीपुर शहरी इलाकों में धंधा खूब फल फूल रहा है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से आ रही है। पुलिस ने यहां पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आसाम की एक लड़की को स्पा सेंटर में काम दिलाने के नाम पर पति-पत्नी ने देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। पुलिस ने बताया कि आसाम निवासी एक युवती ने थाने में आकर बताया कि दिल्ली की सपना विश्वकर्मा उसे एक स्पा सेंटर में काम करने के लिये लेकर आयी थी। पार्लर में सपना और मसाज पार्लर के मालिक द्वारा उसे पार्लर में देह व्यापार के लिए फोर्स किया गया। जब उसने इस काम के लिए मना किया तो सपना के पति डेविड ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा व धमकी देने लगा
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने सपना विश्वकर्मा व उसके पति इशाक उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह युवती को अनैतिक देह व्यापार में पैसा कमाने के लिये लेकर आये थे।