राष्ट्रपति चुनाव से पहले शुरू हुआ दल-बदल का खेल, बीजेपी में शामिल हुए सपा-बसपा विधायक

ख़बर शेयर करें

भोपाल । राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और उसके पहले दल-बदल का खेल शुरू हो गया है। एनडीए के पास अभी करीब 48 फीसदी वोट हैं और अभी 2 फीसदी वोटों की व्यवस्था एनडीए को और करनी है। बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी है। वहीं चुनाव से पहले बीजेपी ने मध्य प्रदेश में दूसरे दलों के विधायकों को बीजेपी में शामिल करवाया है।

मध्य प्रदेश में सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है। सपा विधायक राजेश शुक्ला, बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तीनों विधायकों को प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। वहीं इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से एनडीए को राष्ट्रपति चुनाव में 262 वोटों का फायदा होगा।

You cannot copy content of this page