राज्य आंदोलनकारियों ने पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग उठाई

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी । रविवार को जिला प्रेक्षागृह में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्षता डा. विजेंद्र पोखरियाल की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई। जिला उपाध्यक्ष तेग सिंह राणा ने कहा कि सरकार सभी की पेंशन बढ़ा दी है। सिर्फ राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी की जा रही है। रामपुर तिराह मुजफ्फरनगर कांड दोषियों को 26 साल बीत जाने के बाद भी शहीद राज्य आंदोलनकारियों के दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है। बैठक में एकमत होकर पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रताप सिंह चौहान, राजेश नौटियाल, बृजमोहन, तेग सिंह, जयेंद्र सिंह बिष्ट, लाखी राम नौटियाल, वशिष्ट उनियाल, गीता राम सेमवाल, धर्म सिंह महर, सुरमा, दशरथ राणा, गोपाल सिंह, किशन सिंह, गोपाल सिंह, दलवीर सिंह, बचन सिंह भंडारी, गैंणा सिंह राणा, दिनेश नौटियाल, कौका देवी, सुशीला असवाल आदि रहे।

You cannot copy content of this page