राज्य आंदोलनकारी 10 से निकालेंगे रथ यात्रा
अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों की डालाकोट में हुई बैठक में उन्होंने मांगें पूरी न होने पर नाराजगी जताई। बताया गया कि राज्य आंदोलनकारी 10 मार्च से जिले में रथ यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताएंगे।
राज्य आंदोलनकारियों ने गैरसैंण में राज्य आंदोलन में शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाने, देहरादून स्थित शहीद स्मारक में बने कक्षों में बाहर से आने वाले राज्य आंदोलनकारियों के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने की मांग की। कहा कि वे लंबे समय से मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार गौर नहीं कर रही।
वक्ताओं ने कहा कि 10 मार्च को सुबह 10 बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में एकत्र होकर वे यहां से चितई, पेटशाल, बाड़ेछीना, पनुवानौला, आरतोला-गुरड़ाबांज, काफलीखान, धौलादेबी, दन्या, कपड़खान, सोमेश्वर, बिंता, द्वाराहाट, चौखुटिया, मासी, भिकियासैंण, भतरौंजखान, रानीखेत आदि कस्बों में रथ यात्रा निकालेंगे। बैठक में ब्रह्मानंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड्वाल, दिनेश शर्मा, गोपाल बनौला, नवीन डालाकोटी, पूरन सिंह, बसंत जोशी, देवनाथ गोस्वामी, लक्ष्मण सिंह, सुंदर सिंह, कुंदन सिंह, सुंदर राम आदि मौजूद रहे।