भारी वारिश से स्टेट हाईवे बागेश्वर – भराड़ी मोटर मार्ग में पत्थर गिरने से आवागमन बंद

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर -भराड़ी मुख्य मार्ग जो दोफाड़-धरमघर ,पन्द्रहपाली – हड़वाड़ ,भराड़ी – शामा – सौंग के अलावा 12 मोटर मार्ग को जोड़ता है जिसे 20 हजार से ऊपर की जनसंख्या वाली आबादी क्षेत्र जिला मुख्यालय से कट गया । अभी भी इस पहाड़ी चट्टान से लगातार बड़े बोल्डर गिर रहे है ।

बारिश के कारण पिडारी मोटर मार्ग आरे के समीप चट्टान से बड़े बोल्डर गिरने से लगभग दो घंटे बंद रहा। कपकोट, धरमघर, दुग नाकुरी, भराड़ी आदि क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आने वाले वाहन फंसे रहे। जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई व पैदल चलने वाले भी थम गये । बड़ी मुश्कल से लोडर मशीन ने काफी मशक्कत के बाद मार्ग खोला, लेकिन बोल्डर अभी भी सड़क किनारे हैं और पहाड़ी से पत्थर गिरने का लगातार भय बना है। इधर, भंयू-गुलेर, कपकोट-पिडारी, धपोली-जेठाई, रणकांडे-पैसिया,पन्द्रहपाली , सिमखेत-मैग्ड़ीस्टेट, कांडा-पड़ाव-पंचौड़ा, कपकोट-कर्मी, शामा-लीती-गोगिना, बघर मोटर मार्ग आदि बंद हैं। जिससे लगभग 15 हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है।

You cannot copy content of this page