कपकोट में संचार व्यवस्था ठप्प
कपकोट। एक बार फिर कपकोट में बीएसएनएल सेवा पटरी से उतर गई है। इस कारण तहसील मुख्यालय आए लोगों को खासी परेशानी हो रही है। लोगों ने विभाग से व्यवस्था सुधारने की मांग की है। इधर बीएसएसएनएल के जेटीओ हेमंत जोशी ने बताया कि लाइन में तकनीकी दिक्कत है, उसे ठीक किया जा रहा है। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।
क्षैत्र विधायक सूरेश गडिया ने कहा क्षेत्र में संचार व्यवस्था मजबूत किया जायेगा यह क्षेत्र अति दुर्गम क्षेत्र है वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्र है ऐसे में संचार व्यवस्था मजबूत किया जाना अति आवश्यक है इस मामले में विधायक गढ़िया बीएसएनएल के अधिकारियों आगाह किया है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।