भाजपा प्रत्याशियों को जीताकर विधान सभा भेजकर उत्तराखंड को मजबूत करें: जेपी नड्डा
पिथौरागढ( संवाददाता)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा परिवार की पार्टी है, जबकि अन्य पार्टियों का परिवार ही पार्टी है। आज कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही। भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है। नेशनल कांफ्रेंस, लोकदल, सपा भी परिवारों की पार्टी है।
झौलखेत में गंगोलीहाट के प्रत्याशी फकीर राम, धारचूला के धन सिंह धामी, डीडीहाट के बिशन सिंह, पिथौरागढ़ की चंद्रा के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि नड्डा ने कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने वर्ष 1971 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया लेकिन बैंकों में गरीबों के खाते नहीं खुलवा पाई। प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन योजना के जरिए शून्य बैलेंस में 40 करोड़ गरीबों के खाते खुलवा दिए। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार ने 20 करोड़ महिलाओं के खातों में 500-500 रुपये की रकम डाली। महिलाएं खुले में शौच करती थीं।
पीएम मोदी ने 11 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत प्रदान करने का काम किया। भाजपा की सरकार ने उज्ज्वला योजना के जरिए निशुल्क गैस कनेक्शन देने का काम कर धुएं से निजात दिलाई। सरकार लोगों का हर घर नल का सपना पूरा कर रही है। नड्डा ने अपना संबोधन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रयागदत्त पंत, कृष्णानंद, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत को याद कर शुरू किया। विधायक प्रत्याशी चंद्रा, बिशन सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वल्दिया और गुजरात के विधायकों ने सभा को संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया।