खाद्य पदार्थों में मिलावट में हो सख्त कार्रवाई: सीएम पुष्कर सिंह धामी
देहरादून। प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट व थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाए जाने के मामलों में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत सचिवालय में हुई बैठक में अधिकारियों को इसके निर्देश दिए।साथ ही प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य व यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दीपावली पर्व पर यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आवागमन में जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।खाद्य पदार्थाे में मिलावट का शक हो तो टोल फ्री नंबर पर करें कॉल करें
त्योहारों मिलावट रोकथाम के लिए जरूरी यह भी है कि आमजन जागरूक हों। खाद्य पदार्थाे में मिलावट का शक हो तो टोल फ्री नंबर पर करें कॉल । त्योहारों मिलावट रोकथाम के लिए जरूरी यह भी है कि आमजन जागरूक हों। खाद्य पदार्थाे की खरीदारी करते वक्त उसे सूंघकर, चखकर और उसके रंग के आधार पर परखें। पैक आइटम खरीदने से पहले एफएसडीए की पंजीकरण संख्या जरूर देख लें। खाद्य सामग्री में मिलावट होने का शक हो तो तुरंत विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805533 पर शिकायत करें। तत्काल कार्रवाई होगी। अभिहित ईमानदार दुकानदारों को चेकिंग से डरने की जरूरत नहीं है। बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि खाद्य सामग्री बेचने वाले छोटे दुकानदारों को भी विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उत्तराखंड के खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग ने इस अभियान की शुरुआत की है, ताकि देशी घी और मक्खन में मिलावट पर अंकुश लगाया जा सके ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार यह अभियान प्रदेशभर में संचालित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है. विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में जब मिठाइयों और डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ जाती है।