छुट्टियों से अल्मोड़ा में लड़खड़ाई अस्पतालों की व्यवस्था, डॉक्टर नदारद
अल्मोड़ा : : मरीजों की समस्याएं अब भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को अवकाश के बीच आधे दिन चली ओपीडी और उसमें भी अधिकतर डाक्टरों के अवकाश में रहने से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं इमरजेंसी वार्ड में भी मरीजों की लाइन लगी रही। इस दौरान संबंधित बीमारी के विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध नहीं होने से कई मरीजों को निजी क्लीनिकों में महंगा उपचार करवाना पड रहा है ।
दीपावली पर्व के बीच बीते शनिवार से ही अधिकतर डाक्टर अवकाश में चले गए थे। रविवार और उसके बाद त्यौहारी छुट्टी भी चल रही है। लेकिन अस्पतालों में आकस्मिक सेवा के साथ ही ओपीडी भी अवकाश के दिन भी आधे दिन तक चल रही है। बुधवार को अवकाश के बीच आधे दिन तक ओपीड चली। कारण अधिकतर डाक्टरों के दीपावली मनाने के लिए छुट्टी पर जाना है। इससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 11 बजे तक ही चल रही ओपीडी
उधर डॉक्टरों के अभाव के बीच अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड और अन्य पैथोलॉजी जांच भी नहीं हुए। इससे जांच कराने के लिए मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलॉजी सेंटर की महंगी सेवा का सहारा लेना पड़ा।