वनभूलपुरा में चलने वाले अतिक्रमण अभियान का घोर विरोध, कांग्रेस का पूरा समर्थन
वनभूलपुरा में चलने वाले अतिक्रमण अभियान का विरोध शुरू हो गया है। बस्तीवासियों के साथ प्रगतिशील एकता केन्द्र ने जुलूस निकाला और लोगों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग की।
बुधवार को ढोलक बस्ती वनभूलपूरा वासी, इंदिरा नगर की जनता व प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, परिवर्तन कामी छात्र संगठन ने प्रदर्शन में भागीदारी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस जगह अतिक्रमण बताया जा रहा है वहां पर स्कूल, मंदिर, मस्जिद, अस्पताल आदि बने हैं। वक्ताओं ने रेलवे के भूमि पर किए जा रहे दावे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अभियान चला तो 5 हजार परिवार बेघर हो जाएंगे। सरकार छोटे-छोटे मासूम बच्चे, नौजवान लड़कियां व बूढ़े-बुजुर्गाें को सड़कों पर लाना चाहती है। सभी ने सरकार से उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करने की मांग की। बाद में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।