चम्पावत में प्राइमरी स्कूल के शौचालय की छत गिरने से छात्र की मौत
पाटी (चंपावत)। चंपावत जिले की पाटी तहसील के मौनकांडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जीर्णशीर्ण शौचालय की छत गिरने से छात्र की मौत हो गई। वह तीसरी कक्षा में पढ़ता था और स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष का बेटा था। हादसा उस वक्त हुआ जब मध्यांतर की छुट्टी के दौरान खेल-खेल में कुछ बच्चे निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गए। हादसे में पांच अन्य बच्चे घायल हो गए। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने हादसे के मजिस्ट्रेटी जांच के जांच दिए हैं।
आपको बता दें कि स्कूल में बुधवार सुबह 10:40 बजे मध्यांतर की छुट्टी के दौरान कुछ बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि कुछ बच्चे खेलते-खेलते निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गए। पुरानी छत भार को सह नहीं सकी और गिर गई। करीब साढ़े पांच फीट ऊंचाई पर स्थित छत नीचे खड़े तीसरी कक्षा के छात्र चंदन सिंह लडवाल (9) पुत्र गोधन सिंह पर गिर गई। चंदन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अचानक हुए हादसे के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। पंजीकृत 14 बच्चों में से बुधवार को आठ उपस्थित थे। सभी को तुरंत घर भेज दिया गया।