गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली
हल्द्वानी । गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, कमलुवागांजा, हल्द्वानी में भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तिरंगा रैली आयोजन किया गया।
यहां शनिवार को तरंगा रैली विद्यालय प्रांगण से चलकर गिरिजा विहार चौराहा, त्रिमूर्ति मन्दिर चौराहा, हिम्मतपुर तल्ला होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में ही रैली का समापन किया गया। रैली में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम्, घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा, ‘‘आज़ादी का उत्सव मनाएँगे, हर-घर तिरंगा फहाराएँगे‘‘ के नारों से तिरंगे के प्रति अटूट आस्था व सम्मान को जागृत किया।
तिरंगा रेली में छात्र छात्राओं में नया जोश भरा हुआ था जो देश प्रेम की भावना छलक रहा था
इस तिरंगा रैली में विद्यालय के प्रबन्धक श्री वी. बी. नैनवाल जी द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को देशभक्ति और तिरंगे के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।