नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विवेचना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक निलंबित

ख़बर शेयर करें

नैनीताल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग में विवेचक रविन्द्र सिंह राणा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई को एसएसपी नैनीताल ने कड़ा संदेश बताया है और सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसएसपी नैनीताल ने कहा है कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।

You cannot copy content of this page