उपडाकघर कुसुमखेड़ा की अव्यस्थाओं से तंग आकर तपती धूप में जनता का गुस्सा फूटा , उपडाकअधीक्षक का किया घेराव
विभाग के अधिकारी बनें बगुलाभगत
आरोप – अगर आपकी आर0डी0 पूरी हो चुकि है तो सभी औपचारिकतायें पूर्ण करने के दो सप्ताह बाद भी पोस्टमास्टर भुगतान नहीं करता
-अगर आपने नया खाता खुलवाना है तो दो सप्ताह बाद भी खाता नहीं खुल पाता है ।
- अगर खाते में जमा या निकासी करना है तो सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जमा नहीं हो पाता है कहा जाता है कि नेट नहीं चल रहा है ।
हल्द्वानी । कुसुमखेड़ा डाकघर की अव्यवस्थाओं को लेकर घंटो चिलचिलाती धूप में खड़े लोगों का आखिर सब्र का बांध टूट ही गया । इसी बीच लाइन में खड़े लोगों ने डाकअधीक्षक को दूरभाष से कुसुमखेड़ा डाकघर की अव्यवस्थाओं की जानकारी देने पर उपडाकअधीक्षक हल्द्वानी मौके पर पहुंचने पर धूप में खड़े बाहर खड़े लोगों ने घेर लिया । लोगों ने सभी अव्यवस्थाओं की जानकरी उपडाक अधीक्षक के सामने रखी। उन्होनेें लोगों को आश्वासन दिया कि सीघ्र ही समस्याओं का समाधान होगा ।
यहां आज लोगों का कहना है कि सुबह 8 बजे से लोगों की लाईन लग जाती है पोस्टआफिस का कार्य 10 बजे से आरम्भ होता है उसे बाद भी नेटवर्किग न होने से तपती धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते है। घंटो इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ वापस जाना पड़ता है। जब भी कुसुमखेड़ा डाकघर में अपने कार्य के लिए ंआते है कहा जाता है कि नेट नहीं चल रहा है। कई बार तो यह बात कहने पर वापस चले गए ।खुले आसमान के नीचे धूप ,वारिश व ठंड में लोग लाइन लगा कर खड़े रहते है विभाग की कोई भी व्यवस्था जनता के लिए नहीं है ।अधिकारी बगुलाभगत बनें बैठे है।
यहां आये जीवन सिंह का कहना है कि मेरा आरडी पूर्ण होने के बाद सभी आवश्यक पत्र एवं पासबुक जमा हुए दो सप्ताह हो चुके है अभी तक मुझे भुगतान नहीं हो पाया है। प्रतिदिन जानकारी लेने आता हूॅं ,पोस्टमास्टर से पूछने पर कहा जाता है कि नेट नहीं चल पाने अभी नहीं हुआ है। वहीं गीता पांडे का कहना है कि आरडी का पैसा जमा करने के लिए तीन दिन से रोज आ रही हूॅं अभी तक पैसा जमा नहीं हुआ है ।
कमला विष्ट का कहना है कि मैं (कमला विष्ट) सुकन्या खाता खुलवाने के लिए लगातार दिन दिन से चक्कर लगा रही हूॅं अभी तक मेरा खाता नहीं खुल पाया है घर का सारा काम छोड़कर यहां पर आती हूॅं फिर भी काम नहीं हो पा रहा है।
वहीं महेश पांडे का कहना है कि ं कई बार डाक अधीक्षकनैनीताल को कुसुमखेड़ा डाकघर की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायती पत्र भेजा आजतक कोई एक्शन नहीं हुआ ,वह कूड़े के ढेर में डाल दिया कोई पूछने वाला नहीं ।
इसी तरह से महिला अभिकत्ताओं ने कहना है सुबह 8 बजंे से लेकर दोपहर की तपती धूप में दो बजे तक खडा रहना पड़ता है, फिर भी आधे अधूरे काम हो पाते है आखिर कब हम घर जायेगें कब आर0डी0 का घर-घर जाकर कलेक्शन करेगें ।
उधर पोस्टमास्टर का कहना है कि व्यवस्था करना विभाग का काम है लोगों की बात मुझे सुननी पड़ रही है। उनका कहना है कि जब नेट की स्पीड ही नहीं होगी तो कैसे काम होगा फिर यहां पर अकेले डाक बनाने से लेकर सभी कार्य मेरी जिम्मेदारी है ऐसी व्यवस्था से लोगों का काम नहीं हो पाता है । इसके अलावा यहां पर लगभग 60 से 70 महिला अभिकर्त्ताओं का काम है ं प्रतिदिन आठ से लेकर दस लाख रूपये का कलेक्शन करके लाते है जिन्हें जमा करना आवश्यक होता है,उनके भी काम नियमित तौर से काम नहीं हो रहे है।
उपडाक अधीक्षक हल्द्वानी का कहना है कि जनसंख्या का दबाब से कुसुमखेड़ा उपडाकघर में पहिले की अपेक्षा अब काफि ज्यादा वर्कलोड ़ बढ़ गया है । नेटवर्किग कनेक्टीविंटी न होने से व एकल विडों से जनता व महिला अभिकत्ताओं का कार्य संपादन नहीं हो पा रहा है वहीं लोगों को खुले आसमान के नीचे खड़ा होना पड़ रहा है ं। सभी अव्यवस्थाओं का सीघ्र समाधान किया जायेगा । लेकिन कब होगा यह वाला वक्त ही बतायेगा ।