हरियाणा के 21 करोड़ रुपये कीमत का सुल्तान झोटे की मौत

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली । हरियाणा के सुल्तान झोटे की एक मेले में करीब 21 करोड़ रुपये कीमत लगी थी मगर मालिक नरेश ने उसे बेचने से इनकार कर दिया था। सुल्तान को मालिक अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करता था। अब उसके चले जाने से मालिक नरेश बेहद दुखी हैं।
ब्रांड के टाप मॉडल की 20 कारों की कीमत वाला हरियाणा के कैथल जिले का सुल्तान झोटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। सुल्तान की एक मेले में करीब 21 करोड़ रुपये कीमत लगी थी मगर मालिक नरेश ने उसे बेचने से इनकार कर दिया था। सुल्तान को मालिक अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करता था। अब उसके चले जाने से मालिक नरेश बेहद दुखी हैं। सुल्तान का दिल का दौरा पड़ने से 14 साल की उम्र में निधन हो गया। घर में मातम पसरा हुआ है, मालिक नरेश कभी खूंटे तो कभी सुल्तान की तस्वीर को निहारते रहते हैं। सुल्तान के सीमन की मांग न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में थी। हिसार में रिसर्च सेंटर में भी आने वाले पशुपालक सुल्तान के सीमन को लेकर मांग करते थे, ताकि मुर्राह नस्ल का फिर एक सुल्तान तैयार हो सके।

मालिक नरेश ने कहा कि कैथल के बुढ़ाखेड़ा गांव को पहले कोई नहीं जानता था मगर जब से सुल्तान इस गांव में आया तब से गांव की पहचान बन गई। सुल्तान केवल हरियाणा पंजाब के ही नहीं बल्कि देशभर के पशु मेले में गया और वहां पर चौंपियन बनकर लौटा। उसकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं था।उसने मुझे देशभर में फेमस कर दिया। उसके अहसान को मैं जिंदगी भर नहीं चुका सकता। भरे गले से मालिक नरेश ने कहा कि इतना दुख तो तब भी नहीं होता जब कोई इंसान दुनिया से चला जाता है मगर सुल्तान के जाने से मेरी दुनिया ही अधूरी हो गई।
सुतान बेहद लग्जरी लाइफ जीता था, सुल्तान रोज दस किलो दूध पीता था तो करीब 15 किलो सेब खाता था। सर्दियों में दस किलो गाजर रोजाना खाता था। इसके अलावा ड्राई फ्रूट और अन्य तरह के उत्पाद उसके लिए स्पेशल तैयार किए जाते थे। केले और घी की खुराक उसके लिए अलग से थी। सुल्तान की रोजाना की खुराक का खर्चा करीब 2000 से ज्यादा था। किसी किसी दिन 3 से 4 हजार रुपये तक खर्च किए जाते थे।

सुल्तान करीब छह फीट ऊंचा था तो उसका वजन डेढ़ टन था। 2013 में वह चौंपियन बना था। देशभर में उसके सीमन की मांग थी और करीब एक डोज ही 310 रुपये में बिकती थी। सुल्तान करीब हर साल मालिक को एक करोड रुपये कमाकर देता था। सुल्तान की एक मेले में अफ्रीका के एक किसान ने 21 करोड़ रुपये कीमत लगाई थी मगर मालिक नरेश ने देने से इनकार कर दिया। मालिक नरेश का कहना है कि सुल्तान जैसा कोई नहीं हो सकता। बता दें कि सुल्तान विस्की पीने का भी शौकीन था।

सुल्तान की खूबसूरती के सभी मुरीद थे। चमकता शरीर और काले सींग देखकर हर कोई दांतो तले ऊंगली दबा लेता था। यही कारण है कि सुल्तान को एक म्यूजिक एलबम में भी काम दिया गया। सुल्घ्तान मुर्राह नस्ल का झोटा था और उसके सीमन से कई क्घ्लोन भी तैयार किए गए मगर सुल्तान जैसा कोई नहीं हो सका। मालिक नरेश ने बताया कि सुल्घ्ताना को नहला दुहला कर बांधा था मगर वह मृत अवस्था में मिला। पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मालिक नरेश ने कहा कि कोशिश करेंगे सुल्तान की नस्ल का कोई और झोटा मिले और उसे तैयार किया जा सके।
म्कपजमक ठलरू डंदवर ज्ञनउंत

You cannot copy content of this page