सुनील राठी गैंग का गुर्गा मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार, हरिद्वार के व्यक्ति से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी
हरिद्वार । कनखल निवासी व्यक्ति से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने सुनील राठी गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरनगर के रहने वाले इस बदमाश के खिलाफ हत्या, रंगदारी और गैंगस्टर जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। इस मामले में एक आरोपी को पहले भी पिस्तौल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गत 13 फरवरी 2023 को कनखल हरिद्वार निवासी रविकांत मलिक ने थाना सिडकुल में तहरीर दी थी कि उनके भाई का नवोदय नगर रोशनाबाद में प्लॉट है। कुछ लोग उस पर कब्जा करना चाहते हैं। उनके भाई अमरकांत मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जांच के बाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना एसटीएफ के सुपुर्द की गई थी।
एसटीएफ ने फरवरी में बदमाश सुशील गुर्जर को गिरफ्तार किया था। इसके पास से एक पिस्तौल, दो मैग्जीन, 10 कारतूस, एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो कार और घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल व सिम बरामद हुए थे। अब इस मामले में मंगलवार को कुख्यात सुनील राठी गैंग के सदस्य अजीत खोखर निवासी ग्राम मखियाली मुजफ्फरनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
खोखर ने उपलब्ध कराया था सिमकार्ड
एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि अजीत खोखर ने शिकायतकर्ता रविकांत मलिक के भाई को धमकी भरे मैसेज भेजने और काल करने के लिए इस्तेमाल सिमकार्ड उपलब्ध कराया था। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राणा और एसआई उमेश कुमार की देखरेख में टीम भेजी गई थी।