2022 विधान सभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बनेगें सुरेश गढ़िया, कपकोट विधान सभा सीट से परचम लहराया, कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण को किया परास्त
कांग्रेस के दिग्गज ,अनुभवी नेता ललित फर्स्वाण को 4 हजार वोटों से पिछाड़कर जीत दर्ज कर कार्यकत्ताओं के साथ रंग में रंगे सुरेश गढ़िया ने कहा कि चुनावी रण में यह मेरी जीत नहीं कार्यकत्ताओं की मेहनत व क्षेत्र की जनता का प्यार की जीत है।
पहली बार राजनीति की सीढ़ी में कदम रखते ही अपनी मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की ऐसा बहुत कम लोगों को सौभाग्य मिलता है यह सुरेश गढ़िया का अपना मधुर स्वभाव लोगों में मिलनसार किसी तरह का भेदभाव नहीं रखते है सभी का दुख-दर्द को समझने वाले जमीन से जुड़े मध्यम परिवार से निकले है अगर आगे को यही व्यौहार बना रहे तो एक दिन बुलंदियों को चुमेंगें । सुरेश गढ़िया ने आजतक गरीब वर्ग के लोगों को जो भी मदद हो सकती है वह करते आ रहे है। क्योंकि उन्होनें ने भी इस दर्द से गुजरे हुए हैंवे एक मध्यम वर्ग परिवार से आगे बढ़े है ।
कपकोट । उत्तराखंड चुनाव का पूरी तस्वीर सामने आ गई है। भाजपा पूर्ण बहुमत से सबसे बड़ी पार्टी होने से सरकार बनायेगी वह सरकार बनाने की तैयारी में है. । कपकोट विधान सभा सीट से जमीन से जुड़े युवा प्रत्याशी सुरेश गढ़िया प्रथम बार भाजपा ने भरोसा जताया और चुनावी जंग में जीत दर्ज कर इतिहास रचा दिया है कि पहली बार कम उम्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता को परास्त कर जीत हासिल की है। यह पूरे प्रदेश के युवाओं को संदेश जाता है साथ ही पूरे विधान सभा क्षेत्र की जनता ने सुरेश गढ़िया पर भरोसा जताया है।
इस बार विधानसभा में सबसे दिलचस्प बात यह है कि कपकोट विधान सभा सीट पर जो दोनों ही प्रत्याशी युवा चेहेरे चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन मैदान पहली बार में सबसे कम उम्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश गड़िया के पाले में आ गई । भाजपा कार्यकत्ताओं में में भारी उत्साह भरा हुआ है वे रंगों के रंग में जीत का जश्न मना रहे है।
ललित फर्स्वाण पूर्व विधायक होने के नाते उन्हें राजनीति का अच्छा अनुभव होने के बाबजूद मैदान जीत नहीं पाये । सबसे बड़ी वजह यह है कि ललित फर्स्वाण ने कपकोट विधान सभा क्षेत्र में अपने कार्यकाल में कोई बड़ा काम नहीं किया ,दूसरी वजह मान रहे है कि वे बागेश्वर विधान सभा क्षेत्र के निवासी है।
यहां की जनता और युवा वोटर जीत युवाओं की जीत मान रही है। यह बात सुरेश गड़िया ने कहा कि जनता का स्नेह व आर्शीवाद मेरे लिए सबसे ऊंचा है। 2022 विधान सभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बनेगें सुरेश गढ़िया, कपकोट विधान सभा सीट से परचम लहराया, कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण को किया परास्त